Stay on this page and when the timer ends, click 'Continue' to proceed.

Continue in 17 seconds

विराट पर गिरेगी गाज या स्पिन डिपार्टमेंट में फेरबदल? सुपर 8 में अब नया कॉम्बिनेशन आजमाने की बारी

विराट पर गिरेगी गाज या स्पिन डिपार्टमेंट में फेरबदल? सुपर 8 में अब नया कॉम्बिनेशन आजमाने की बारी

Source: Navbharat Times

नई दिल्ली: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में हो रहे इस बार के टी20 वर्ल्ड कप की पिचों के लेकर भाग लेने वाली टीमों के बीच शुरुआत से ही संशय था। एक अंदाजा यह था कि ये धीमी होंगी और उसी अंदाजे को आधार बनाकर भारतीय सिलेक्टर्स ने अपनी वर्ल्ड कप की टीम में चार स्पिनर्स को जगह दी थी। लेकिन यहां अभी तक पिचों ने बिल्कुल अलग व्यवहार किया है। पिच धीमी तो रही हैं लेकिन ये पेसर्स के लिए ज्यादा मददगार दिखीं। इस कारण चार स्पिनर्स का भारतीय फॉर्म्युला फिलहाल कारगर नजर नहीं आ रहा। लीग स्टेज को शुरुआती तीन मैचों में भारत ने कुल 56 ओवर डाले हैं जिनमें से सिर्फ नौ ओवर ही स्पिनर्स के हिस्से आए हैं।

कुलदीप की हो सकती है एंट्री:

भारतीय बोलिंग में स्पिन विभाग की अगुआई कुलदीप यादव करते हैं। लेकिन अभी तक उन्हें अंतिम 11 में जगह नहीं मिली है। उनके अलावा मौजूदा टीम में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर युजवेंद्र चहल भी टीम में हैं लेकिन उन्हें 11 में जगह शायद ही मिले। अभी तक रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को ही सभी मैचों में मौका मिला है, जिसके पीछे बड़ी वजह उनकी बैटिंग योग्यता है। अक्षर ने कुछ विकेट निकाले हैं। लेकिन जडेजा का बोलिंग में खाता नहीं खुला है। एक मैच में उन्हें बोलिंग भी नहीं मिली। स्पिनर्स के कम इस्तेमाल को देखते हुए उम्मीद कम ही है कि भारत किसी मुकाबले में तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरे, वहीं जडेजा के खराब फॉर्म को देखते हुए उनकी जगह कुलदीप को टीम में शामिल कर अपनी गेंदबाजी को और भी घातक बना सकती है।

एक या दो नहीं पाकिस्तान की बर्बादी के 5 कारण जान लीजिए

यशस्वी करें ओपनिंग!

टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली की नई ओपनिंग जोड़ी को आजमाया जोकि अभी तक सफल नहीं रही है। रोहित ने रन बनाए हैं। लेकिन आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली का बल्ला नहीं चला है। अभी तक तीन पारियों में विराट का स्कोर 4, 1 और 0 रहा है। वह टूर्नामेंट के टॉप 150 स्कोरर की लिस्ट में शामिल नहीं हैं। यह अब तक साफ हो चुका है कि इस टी20 वर्ल्ड कप के हालात आईपीएल के हालात से एकदम अलग हैं और यहां अलग अप्रोच के साथ बैटिंग करनी होगी। लेकिन विराट दोबारा अपने तीन नंबर पर पोजिशन पर लौट आए तो वह टीम को ज्यादा योगदान दे पाएंगे।

अभी तक बेंच पर बैठे यशस्वी जायसवाल को रोहित के ओपनिंग पार्टनर के रूप में लाने की जरूरत है। यशस्वी यदि एकादश में शामिल होंगे तो किसी ना किसी को बाहर जाना होगा। फिलहाल कमजोर कड़ी पेस बोलर मोहम्मद सिराज ही नजर आ रहा हैं। सिराज 11 ओवर में सिर्फ एक विकेट निकाल सके हैं। उनके बाहर रहने के बावजूद बोलिंग में तीन पेसर और दो स्पिनर का कॉम्बिनेशन बरकरार रहेगा।

Could not load content