एटा में ट्रैक्टर से भिड़ी कार, 3 की मौत, 2 गंभीर, गंगा दशहरा पर स्नान करके लौट रहे थे
Source: Navbharat Times
अभिषेक पचौरी, एटा: एटा में ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। कार में सवार लोग गंगा स्नान करके लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार की टक्कर हो गई। थाना रिजोर क्षेत्र के शिकोहाबाद रोड स्थित नदी पुल के पास दर्दनाक हादसा हुआ है। रविवार सुबह 8 बजे के आसपास दुर्घटना हुई है। पुलिस के अनुसार, बस को ओवरटेक करने में यह हादसा हुआ है। कार सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई।हादसे में कार में सवार 2 महिला सहित 3 की मौत हो गई, जबकि किशोरी सहित 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अल्टो कार में सवार पिंकी पत्नी गोविंद, सरल पत्नी महाराज सिंह एक अन्य युवक सहित, तीन की दर्दनाक मौत हो गई। कार में सवार गोविंद पुत्र महाराज सिंह, 18 वर्षीय किशोरी दया पुत्री राकेश गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार, सभी शनिवार रात शिकोहाबाद से सोरों के लिए रवाना हुए थे। रात में तीन बजे स्नान करके वापस लौट रहे थे। ये आगरा के निवासी बताए गए हैं।
राहगीरों की सूचना पर सीओ पुलिस फोर्स समेत पहुंचे। मौके पर कार सवार घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी भर्ती कराया गया। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस भेजा है। ट्रैक्टर और कार की भिड़ंत इतनी भीषण हुई दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।