Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ही होंगे भारत के अगले हेड कोच! इस दिन BCCI करेगा घोषणा
Source: Navbharat Times
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 42 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे, जिनका अनुबंध जून 2024 में समाप्त हो रहा है। रविवार (16 जून) को दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार गंभीर की नियुक्ति लगभग पूरी हो चुकी है और जून के अंत तक उन्हें भारत के नए मुख्य कोच के रूप में घोषित किया जाएगा।रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गंभीर की नियुक्ति की खबर की पुष्टि की है और कहा है कि आधिकारिक घोषणा उचित समय पर की जाएगी। गंभीर ने बीसीसीआई से अपना सहयोगी स्टाफ लाने की मांग की है।मौजूदा समय में विक्रम राठौर टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच हैं, जबकि पारस म्हाम्ब्रे गेंदबाजी कोच हैं। टी. दिलीप टीम इंडिया के फील्डिंग कोच के रूप में द्रविड़ के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा हैं।
पिछले 3 साल से आईपीएल में बतौर मेंटोर काम कर रहे गंभीर
गंभीर ने अब तक कभी भी पूर्णकालिक आधार पर किसी भी टीम को कोचिंग नहीं दी है। लेकिन वह पिछले तीन वर्षों से आईपीएल में एक मेंटोर के रूप में जुड़े हुए हैं। वह 2022 से 2023 तक लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ थे और उन्होंने उन्हें बैक-टू-बैक प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में मदद की। गंभीर आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले केकेआर में शामिल हुए, और अपने पहले सत्र में, उन्होंने केकेआर को अपना तीसरा आईपीएल खिताब जिताया
IND vs USA: Super 8 में पहुंचा भारत, पाकिस्तान की ऐसे की मदद
बड़े-बड़े नाम थे भारत के अगले हेड कोच बनने के दावेदार
रिकी पोंटिंग, स्टीफन फ्लेमिंग, महेला जयवर्धने और जस्टिन लैंगर जैसे कई पूर्व महान खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया के नए मुख्य कोच बनने की दौड़ में थे। लेकिन बीसीसीआई इस भूमिका के लिए एक भारतीय के पक्ष में था। मुख्य कोच के रूप में गंभीर का पहला कार्य जुलाई में भारत का जिम्बाब्वे दौरा होने की संभावना है। बता दें कि संदीप पाटिल, मदन लाल, कपिल देव और रवि शास्त्री के बाद गंभीर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बनने वाले पांचवें विश्व कप विजेता बनेंगे।